ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्रशासन की बेरुखी, एयरपोर्ट के पास ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त

प्रशासन की बेरुखी, एयरपोर्ट के पास ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त

सरोजनीनगर। हिन्दुस्तान संवाद

प्रशासन की बेरुखी, एयरपोर्ट के पास ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 15 Mar 2018 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

सरोजनीनगर। हिन्दुस्तान संवाद

कानपुर रोड स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट वीआईपी तिराहे पर काफी मुश्किलों बाद लागू हुई ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था ध्वस्त हो गई। दो दिनों से यहां के सभी ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़े हैं।

गत दिनों राजधानी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट- 2018 के दौरान सरोजनीनगर कानपुर रोड पर एयरपोर्ट के पास वीआईपी तिराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था सही रखने के लिए छह सिग्नल लगाए गए थे। इस पर लाखों रुपए खर्च भी किए गए। इनवेस्टर्स समिट के दौरान इन सिग्नलों का प्रयोग किया गया। इसके बाद सिग्नल बंद हो गए। लोगों की शिकायत पर सिग्नलों को ठीक किया गया लेकिन वे ज्यादा दिन नहीं चल पाए। दो दिन पहले ये सिग्नल फिर से बंद हो गए हैं। स्थानीय लोग जिला प्रशासन और पुलिस को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रैफिक पुलिस के सिपाही चौराहे पर ड्यूटी करने की बजाए सिग्नल के बॉक्स को खोलकर उसके स्विच बंद कर दे रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें