
लखनऊ में एआई-आधारित आईटीएमएस लागू करने की सिफारिश
संक्षेप: Lucknow News - सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ में एआई-आधारित ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली लागू करने की सिफारिश की है। इस प्रणाली से यातायात समय में 15-25% कमी, ईंधन की खपत में...
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लखनऊ में एआई-आधारित इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू किए जाने की सिफारिश की है। डॉ. सिंह ने इस परियोजना को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लागू किया जाने का सुझाव भी दिया है। डॉ. सिंह ने अमेरिका के अलेक्जेंड्रिया, बेंगलुरु, सूरत और नोएडा जैसे उदाहरणों का हवाला देते हुए बताया कि एआई-सक्षम ट्रैफिक सिस्टम से यातायात के समय में 15 से 25 प्रतिशत की कमी आएगी। वहीं ईंधन की खपत में 20 प्रतिशत की कमी आएगी। जिससे सालाना 30 मिलियन मीट्रिक टन सीओ-टू उत्सर्जन में कटौती होगी। आपातकालीन सेवाओं के प्रतिक्रिया समय में 30 से 40 प्रतिशत तक सुधार आएगा।
लॉजिस्टिक डिलीवरी में 10 फीसदी सुधार होगा। इसके साथ ही स्कूली बच्चों, साइकल चालकों और दिव्यांगजनों के लिए सुरक्षित यातायात मार्ग मिलेगा। विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने लखनऊ के व्यस्त और रणनीतिक क्षेत्रों में पहले चरण में हज़रतगंज - परिवर्तन चौक रोड़, चारबाग - आलमबाग चौराहा, शहीद पथ - गोमतीनगर एक्सेस पॉइंट्स, अमीनाबाद - कैसरबाग जंक्शन, कानपुर रोड (ट्रांसपोर्ट नगर से कृष्णा नगर तक), अवध क्रॉसिंग (सरोजनी नगर) और एनएच-27 के जुड़ाव बिंदु वाले मार्गो पर इस पायलट परियोजना को लागू किए जाने का प्रस्ताव रखा है। यह प्रणाली लोगों को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से राहत दिलाने के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं की दक्षता बढ़ाने में भी मददगार साबित होगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




