ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपंद्रह दिन में पदोन्नति नहीं तो आंदोलन की चेतावनी

पंद्रह दिन में पदोन्नति नहीं तो आंदोलन की चेतावनी

- शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की प्रोन्नति का मामला दिसंबर, 2017 से लंबित...

पंद्रह दिन में पदोन्नति नहीं तो आंदोलन की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 15 Oct 2019 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

- शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की प्रोन्नति का मामला दिसंबर, 2017 से लंबित है विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालययूपी चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ (शिक्षा विभाग) के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण कुमार बाजपेयी ने चेतावनी दी है कि 15 दिन के अंदर उनकी कनिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति नहीं की गई तो संघ धरना-प्रदर्शन आंदोलन करेगा। श्री बाजपेयी ने कहा है कि शिक्षा निदेशालय (माध्यमिक और बेसिक) स्तर पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की प्रोन्नति की न्यायोचित मांग के संबंध में यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहित अनेक राजनेताओं ने पत्र लिखकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवगत कराया। शासन ने भी तत्कालीन राज्य मंत्री संदीप सिंह के आदेश पर निदेशालय से रिपोर्ट मांगी थी लेकिन निदेशक ने अभी तक इस संबंध में प्रोन्नति के लिए कोई कदम उठाया है। प्रोन्नति के लिए पात्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से प्रोन्नति के आवेदन पत्र छह दिसंबर, 2017 को ही ले लिए गए थे। तब से अब तक यह पदोन्नति की प्रक्रिया लंबित है। निदेशक के रवैए से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। निदेशक से इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की गई है जिससे आंदोलन की जरूरत न पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें