ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनिगोहा पहुचे एजीडी जोंन निगोहा पुलिस को दिए दिशा निर्देश

निगोहा पहुचे एजीडी जोंन निगोहा पुलिस को दिए दिशा निर्देश

जो लोग दूसरे प्रदेश और शहर से आ रहे, उनकी निगरानी रखे। इन सभी के नाम पता सहित रजिस्टर तैयार करें और इन सभी को 14 दिनों के लिए घर के भीतर ही रहनें की हिदायत दे। इसके अलावा ग्राम प्रधानों का एक वाट्सएप...

निगोहा पहुचे एजीडी जोंन निगोहा पुलिस को दिए दिशा निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 28 Mar 2020 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

निगोहा। हिन्दुस्तान संवाद

जो लोग दूसरे प्रदेश और शहर से आ रहे, उनकी निगरानी रखे। इन सभी के नाम पता सहित रजिस्टर तैयार करें और इन सभी को 14 दिनों के लिए घर के भीतर ही रहनें की हिदायत दे। इसके अलावा ग्राम प्रधानों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर लगातार सूचनांए लेते रहे। उक्त बाते एजीडी जोन एसएन सावंत ने भ्रमण के दौरान निगोहां पुलिस से कही। जिसके बाद निगोहां इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बाहर से आये हुए लोगों की जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि उनके क्षेत्र में अलग-अलग गांवो में कुल 62 लोग बाहर से आये हुए है। इस के बाद एडीजी ने लेखपाल और एसडीएम आदि राजस्व के जिम्मेदारों के आने जाने की जानकारी भी ली। जो बाहर से लोग आए है उन्हें निगरानी रखने के भी निर्देश दिए। इसके बाद निगोहां थाने का जायजा लेकर पुलिस टीम को अपनी सुरक्षा करने के भी दिशा निर्देश दिए और थाने में सुरक्षा के इन्तजाम सैनिटाइजर,हैंडवाश आदि की उपलब्धता को भी देखा। जिसके बाद वह रायबरेली जिले के भ्रमण पर निकल पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें