ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचेतावनी के बाद अब स्कूली वाहनों की धरपकड़ होगी

चेतावनी के बाद अब स्कूली वाहनों की धरपकड़ होगी

बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे स्कूल बस और वैन की खैर नहीं

चेतावनी के बाद अब स्कूली वाहनों की धरपकड़ होगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 24 Feb 2020 07:49 PM
ऐप पर पढ़ें

बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे स्कूल बस और वैन की खैर नहीं

सुरक्षा के लिहाज से कितने वाहन फिट मिले, दो मार्च को देनी है रिपोर्ट

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले स्कूली वाहनों की इसी सप्ताह से वाहनों की धरपकड़ शुरू होगी। एक माह से फिटनेस कराने की चेतावनी देने के बावजूद अनफिट वाहन स्कूली बच्चों को ढो रहे है। बार-बार की नोटिस के बाद भी फिटनेस कराने नहीं पहुंच रहे है। ऐसे स्कूली वाहनों में बस और वैन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाने की तैयारी है।

एआरटीओ प्रवर्तन संजीव गुप्ता ने बताया कि दो मार्च के पहले विशेष चेकिंग अभियान चलाने के लिए तीन टीमें बनाई गई है। बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल वैन और बस के जो मानक बनाए गए है उसे पूरा नहीं करने वाले वाहनों को पकड़कर चालान काटा जाएगा। तीन बार चालान होने के बाद स्कूल परमिट रद्द करने की संस्तुति होगी। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन और स्कूल वाहन मालिकों को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें