ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसंबद्धता देने की तिथि बढ़ाकर 27 अक्टूबर की गई

संबद्धता देने की तिथि बढ़ाकर 27 अक्टूबर की गई

प्रदेश सरकार ने बीएड पाठ्यक्रम के अतिरिक्त नए महाविद्यालय खोले जाने तथा वर्तमान महाविद्यालयों में स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर के अतिरिक्त विषयों की पढ़ाई शुरू करने के लिए संबद्धता प्रस्तावों के...

संबद्धता देने की तिथि बढ़ाकर 27 अक्टूबर की गई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 05 Oct 2020 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय प्रदेश सरकार ने बीएड पाठ्यक्रम के अतिरिक्त नए महाविद्यालय खोले जाने तथा वर्तमान महाविद्यालयों में स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर के अतिरिक्त विषयों की पढ़ाई शुरू करने के लिए संबद्धता प्रस्तावों के निस्तारण की समय सारिणी को फिर संशोधित कर दिया है। विशेष परिस्थितियों में संबद्धता प्रदान करने की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लंबित संबद्धता के प्रस्ताव के निस्तारण के लिए विशेष परिस्थितियों को देखते हुए संशोधित समय सारणी जारी की गई है। इसके अनुसार निरीक्षण मंडल द्वारा अपनी निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने की तिथि 12 अक्तूबर तक, विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता प्रदान करने की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर तक, शासन में अपील करने की तिथि 31 अक्तूबर तक तथा शासन स्तर पर अपील निस्तारित करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर बढ़ा दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें