ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगन्ने की फसल रेड रॉट पर नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी

गन्ने की फसल रेड रॉट पर नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी

प्रमुख संवाददाता, गन्ने की फसल में आमतौर पर लगने वाले रोग ‘रेड-रॉट (लाल सड़न) के प्रकोप की रोकथाम एवं उन्मूलन के...

गन्ने की फसल रेड रॉट पर नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 22 Aug 2020 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता--राज्य मुख्यालयगन्ने की फसल में आमतौर पर लगने वाले रोग ‘रेड-रॉट (लाल सड़न) के प्रकोप की रोकथाम एवं उन्मूलन के लिए सरकार ने प्रदेश के सभी गन्ना परिक्षेत्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत प्रदेश के सभी गन्ना परिक्षेत्रों के लिए कहा गया है कि इस रोग से प्रभावित क्षेत्रों में बीज प्रतिस्थापन के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर उसका क्रियान्वयन किया जाए। गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी के माध्यम से जारी इस एडवाइजरी में गन्ने के कैंसर के रूप में विख्यात रेड-रॉट की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कम से कम 40 प्रतिशत गन्ना क्षेत्रफल में नई गन्ने की वेराइटी को .0238 के स्थान पर नई अगेती गन्ना प्रजातियां यथा को..0118 को.शा..08272 को..98014 आदि की बुवाई की जाए और किसी खेत में गन्ने के रोग ग्रस्त होने पर उसमें गन्ना न बोकर अन्य फसलों के साथ फसलचक्र पद्धति अपनाई जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें