ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआधार साफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ करने वाले पर रिपोर्ट दर्ज

आधार साफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ करने वाले पर रिपोर्ट दर्ज

आधार पंजीकरण में काम आने वाले साफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय ने एक व्यक्ति के खिलाफ...

आधार साफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ करने वाले पर रिपोर्ट दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 19 Jun 2017 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

आधार पंजीकरण में काम आने वाले साफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय ने एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। तालकटोर थाने में सोमवार को दर्ज हुई रिपोर्ट के मुताबिक यूआईडीएआई इधर आधार कार्ड बनाने में किए जा रहे फर्जी पंजीकरणों और पैसा लेकर आधार नामांकन करने की जांच कई जिला में कर रहा है। इसके तहत आधार नामांकन केन्द्रों का सत्यापन किया जा रहा है। इस दौरान कई जिलों में आधार पंजीकरण में प्रयोग होने वाले साफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ किए जाने की बात सामने आई। इसमें कई लोगों के शामिल होने की जानकारी भी मिली। तहरीर के मुताबिक इसमें राजाजीपुरम स्थित पुराने सीएमएस स्कूल के बगल में राज कंस्ट्रक्शन कम्पनी (आरसीसी) और वहां काम करने वाले दुर्गेश सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इसे लेकर प्राधिकरण ने आरसीसी के कार्यालय में उपलब्ध कम्प्यूटर, लैपटाप को जब्त किए जाने और दुर्गेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें