ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएडीसीपी ने ग्रीन कॉरीडोर बनवाकर घायल जज को पहुंचाया अस्पताल

एडीसीपी ने ग्रीन कॉरीडोर बनवाकर घायल जज को पहुंचाया अस्पताल

बिहार के ध्यानार्थ संतकबीरनगर में हादसे में घायल हुए थे जज और उनकी पत्नी ...

एडीसीपी ने ग्रीन कॉरीडोर बनवाकर घायल जज को पहुंचाया अस्पताल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 17 Jun 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के ध्यानार्थ

संतकबीरनगर में हादसे में घायल हुए थे जज और उनकी पत्नी

बेटे गौरव ने गूगल पर खोज कर एडीसीपी चिरंजीव को किया था फोन

एडीसीपी ने तुरन्त ही लखनऊ सीमा से मेदान्ता अस्पताल तक बनवाया ग्रीन कॉरिडोर

लखनऊ। संवाददाता

मेरे माता-पिता संतकबीरनगर में सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उनकी हालत काफी गम्भीर है। उन्हें जल्द से जल्द मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाना है। मुझे अस्पताल का रास्ता नहीं पता है और जाम भी लग सकता है रास्ते में। यह फोन बिहार के किशनगंज में तैनात जज रामसूरत पाण्डेय के बेटे गौरव ने एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा को मंगलवार रात 10:30 बजे किया। एडीसीपी ने तुरन्त ही उनकी लोकेशन ली, फिर लखनऊ-बाराबंकी सीमा से मेदान्ता अस्पताल तक ग्रीन कॉरीडोर बनवाया। उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले चिनहट, विभूतिखंड, गोमतीनगर, सुशान्त गोल्फ सिटी थाने की पुलिस को अलर्ट किया। इससे जो सफर एक घंटे का था, उसे महज 20 मिनट में पूरा कर गौरव अपने माता-पिता को लेकर अस्पताल पहुंच गये। मेदान्ता अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है।

गौरव ने अस्पताल पहुंच कर एडीसीपी चिरंजीव के साथ कमिश्नरेट पुलिस का शुक्रिया अदा किया। गौरव ने कहा कि उसने गूगल पर पुलिस अफसरों का नम्बर सर्च किया तो उसमें एडीसीपी मध्य का मोबाइल नम्बर मिला। इस पर बात करने के बाद उन्हें त्वरित मदद मिली। एडीसीपी चिरंजीव के मुताबिक मंगलवार रात 10.30 बजे उन्हें गौरव पाण्डेय ने फोन किया था। कार में जज रामसूरत पाण्डेय के साथ उनकी पत्नी गीता भी घायल हुई थी। गौरव ने उन्हें बताया कि वह अयोध्या से उन्हें लेकर मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराने आ रहा है। गौरव ने उन्हें बताया कि वह लखनऊ की भौगोलिक स्थिति से अन्जान है। रास्ते में टोल टैक्स व अन्य स्थान पर जाम मिला था। ऐसा न हो कि रात के समय लखनऊ-बाराबंकी सीमा पर ट्रकों का जाम मिल जाये जिससे अस्पताल पहुंचने में देर हो जाये। एडीसीपी ने बताया कि रात में बाराबंकी सीमा से सुशांत गोल्फ सिटी स्थित मेदांता अस्पताल तक के रास्ते पर ग्रीन कॉरीडोर बना कर 27 किलोमीटर की दूरी केवल 20 मिनट में पूरी की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें