बकाया वेतन न मिलने तक तदर्थ शिक्षक धरना जारी रखेंगे
Lucknow News - लखनऊ में तदर्थ शिक्षकों ने पिछले डेढ़ वर्ष के बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर धरना शुरू किया है। 18 दिसंबर से जारी इस धरने में करीब 1800 शिक्षकों का वेतन 9 नवंबर 2023 से अटका हुआ है। शिक्षकों में...

लखनऊ कार्यालय संवाददाता माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में धरना दे रहे तदर्थ शिक्षकों ने ऐलान किया है कि जब तक उनके डेढ़ वर्ष के बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो जाता, उनका धरना जारी रहेगा। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले तदर्थ शिक्षक 18 दिसम्बर से धरना दे रहे हैं लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई मिलने नहीं आया है। समिति के संयोजक अध्यक्ष राजमणि सिंह और प्रदेशीय महामंत्री प्रभात कुमार त्रिपाठी का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद जिले के डीआईओएस तदर्थ शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं कर रहे हैं। प्रदेश भर के करीब 1800 तदर्थ शिक्षकों को नौ नवम्बर 2023 से भुगतान नहीं हुआ है। इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है। धरने में प्रदेश उपाध्यक्ष आसाराम वर्मा, प्रेम शंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेश पांडे व ह्दय मिश्रा, ब्रजेश द्विवेदी समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।