ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआचार्य नरेंद्र देव को याद किया

आचार्य नरेंद्र देव को याद किया

राज्य मुख्यालय। विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव राजनीति में सत्य, अहिंसा और ईमान की राजनीति के पर्याय थे। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर आतंकवाद की समाप्ति और ईमान की राजनीति...

आचार्य नरेंद्र देव को याद किया
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 19 Feb 2019 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता -राज्य मुख्यालय

विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव राजनीति में सत्य, अहिंसा और ईमान की राजनीति के पर्याय थे। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर आतंकवाद की समाप्ति और ईमान की राजनीति की स्थापना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।

लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के तत्वावधान में चंद्रशेखर चबूतरे पर आयोजित आचार्य नरेंद्र देव स्मृति सभा में एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि देश हित में सभी लोगों को आतंकवाद के खात्मे के लिए मोदी और योगी का सहयोग करना चाहिए। विधायक विक्रमाजीत मौर्य ने कहा कि आचार्य जी द्वारा दिखाए रास्ते आज भी प्रासंगिक हैं। एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू के कहा कि आचार्य जी ने देश हित में सत्ता के गलियारे को त्यागकर संघर्ष और विपक्ष का रास्ता चूना। वह ताउम्र इस संघर्ष पथ पर चले। सभा में जगदीश राय, रामाधार राजभर, पिंटू सिंह प्रधान, सत्यजीत राय, प्रदीप शर्मा, प्रशांत राय, धीरज कुमार, अतुल चौबे, पप्पू पाल, धनंजय कुमार, चंचल चौबे, विकी विश्वकर्मा आदि शामिल थे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें