ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपेंड से टकरायी कार दवा व्यवसायी की मौत व एक की हालत गम्भीर------

पेंड से टकरायी कार दवा व्यवसायी की मौत व एक की हालत गम्भीर------

किक

पेंड से टकरायी कार दवा व्यवसायी की मौत व एक की हालत गम्भीर------
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 17 Jul 2018 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

निगोहां के नगराम मोड़ पर हुआ हादसाविभूतिखण्ड में रिटायर नगर निगम कर्मी की मौतआईआईएम रोड पर वाहन ने महिला को कुचला लखनऊ। हिन्दुस्तान संवादनिगोहां में नगराम मोड के पास पेड़ से अनियंत्रित कार टकराने से दवा व्यापारी हिमांशु तिवारी (22) की मौत हो गई। हादसे में व्यापारी का दोस्त भी गम्भीर रूप से घायल हुआ। वहीं, विभूतिखण्ड के सामने सोमवार रात हुए सड़क हादसे में रिटायर नगर निगम कर्मी व मड़ियांव में अधेड़ महिला की मौत हुई।उन्नाव से लौटते वक्त हुआ हादसानिगोहां निवासी चन्द्रमोहन तिवारी का बेटा हिमांशु उर्फ राजा दवा का कारोबार करता है। कस्बे में उसकी भगवती फार्म के नाम से दुकान है। मंगलवार की सुबह वह दोस्त मयंक तिवारी के साथ व्यापार के सिलसिले में मौरावां उन्नाव गया था। वहां से वापस लौटते वक्त नगराम मोड के पास हिमांशु का कार पर से नियंत्रण छुट गया। अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। जिससे हिमांशु व मयंक गम्भीर रूप से घायल हो गए। चन्द्रमोहन बेटे व उसके दोस्त को इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर ले जाने लगे। पर, रास्ते में हिमांशु ने दम तोड़ दिया। वहीं मयंक की हालत नाजुक बनी हुई है। सड़क दुर्घटना में दवा व्यापारी की मौत होने पर निगोहां व्यापार मण्डल की तरफ से बाजार बंद कर शोक जताया गया। सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौतगोमतीनगर निवासी शिव सेवक तिवारी (62) नगर निगम से रिटायर हुए थे। सोमवार की रात वह पोते जगदीश संग काम के सिलसिले में निकले थे। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के जगदीश की बाइक में उल्टी दिशा से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। राहगीरों ने विभूतिखण्ड पुलिस को खबर दी। शिव सेवक व उनके पोते को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने शिव सेवक को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जारी है। वहीं, मड़ियांव निवासी शिखा (55) को सोमवार रात आईआईएम रोड के पास तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। गम्भीर रूप से घायल शिखा को अस्पताल ले जाया गया था। जहां डाक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें