एसी मैकेनिक ने दादी को कमरे में बंद कर किशोरी से की छेड़छाड़
पारा में एसी सही करने आए मैकेनिक ने दादी और मासूम को कमरे में बंद कर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद आरोपित धमकाते हुए भाग...
पारा में एसी सही करने आए मैकेनिक ने दादी और मासूम को कमरे में बंद कर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद आरोपित धमकाते हुए भाग निकले। पीड़िता की मां का आरोप है कि शिकायत पर पुलिस ने दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, आरोपित सुलह करने के लिए दबाव बना रहे हैं।
पारा निवासी पीड़िता की मां के मुताबिक शुक्रवार दोपहर वह बेटे के साथ काम से निकली थी। घर में 17 वर्षीय बेटी, पांच वर्षीय बेटा व सास थीं। उन्होंने एसी खराब होने की शिकायत दुकानदार से की थी। शुक्रवार दोपहर बिना सूचना दिए दो मैकेनिक एसी सही करने घर आ गए। इस बीच गुड़ंबा के बेहटा निवासी सलाउ्ददीन ने बेटी से पानी मांगा। बेटी पानी लाने रसोई में गई। इस बीच आरोपित ने कमरे में मौजूद दादी और मासूम बेटे को कमरे में बंद कर दिया। वहीं, किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत की। वहीं दूसरा साथी इस दौरान घर के बाहर से निगरानी करता रहा। किशोरी के चीख पुकार पर आसपास के लोगों को आता देख आरोपित धमकाते हुए भाग निकले। देर रात वह घर पहुंची तो बेटी ने अपनी आपबीती बताई। पीड़िता का आरोप है कि शनिवार सुबह उन्होंने पारा थाने पहुंचकर शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। रविवार सुबह छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर बृजेश वर्मा के मुताबिक किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में धारा बढ़ाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।