लखनऊ। निज संवाददाता चारबाग बस अड्डे से तय समय सारणी से रवाना होने वाली एसी बसों की समय सारणी बिगड़ गई है। इस वजह से बस अड्डे पहुंचकर बस पकड़ने वाले यात्री परेशान हो रहे है। इसके पीछे बस कंडक्टरों का देरी से पहुंचना और एक ही समय सारणी पर दो-दो बसों की सेवाएं संचालित कराना मुख्य वजह है। इस मामले की शिकायत करते हुए अनुबंधित बस ऑपरेटरों ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात एमडी से कहीं है। लखनऊ से आगरा के लिए एसी शताब्दी बस की समय सारणी चारबाग से सुबह 11 बजे और वापसी में आगरा से रात 11 बजे है। इसके पहले सुबह 10 बजे आगरा के लिए वोल्वो बस सेवा है। इस बस का कंडक्टर देर से आने की वजह से 11 बजे वाली शताब्दी बस सेवा की समय सारणी पटरी से उतर जाती है। इसके अलावा लखनऊ बरेली सुबह नौ बजे वाली सेवा की समय सारणी बिगड़ गई है। साथ ही लखनऊ कौशाम्बी बस शाम पांच बजे के बजाए साढ़े पांच बजे रवाना हो रही है। कंडक्टर की लापरवाही से एसी बसों की बिगड़ चुकी समय सारणी को लेकर निजी बस मालिकों में काफी गुस्सा है। इस मामले में वाहन स्वामी जसपाल सिंह का कहना है कि बसों की तय समय सारणी से अगर बसें संचालित कराना है तो कंडक्टरों की उपयोगिता का विशेष ध्यान रखना होगा। वरना चारबाग बस अड्डे से बसों का संचालन कंडक्टरों की वजह से पटरी से उतर जाएगा।
अगली स्टोरी