ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअभिषेक 520 किलो लोहा उठाकर ‘स्ट्रांग मैन’ बने

अभिषेक 520 किलो लोहा उठाकर ‘स्ट्रांग मैन’ बने

चौक स्टेडियम में हुई जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चौक स्टेडियम के अभिषेक शंकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘स्ट्रांग मैन ऑफ लखनऊ’ का खिताब अपने नाम कर लिया है।  अभिषेक ने...

अभिषेक 520 किलो लोहा उठाकर ‘स्ट्रांग मैन’ बने
प्रमुख संवाददाता,लखनऊ।Wed, 27 Dec 2017 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

चौक स्टेडियम में हुई जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चौक स्टेडियम के अभिषेक शंकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘स्ट्रांग मैन ऑफ लखनऊ’ का खिताब अपने नाम कर लिया है। 
अभिषेक ने पावरलिफ्टिंग के 74 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 520 किलोग्राम लोहा उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इसमें उन्होंने स्क्वायट में 210 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 120 किलोग्राम व डेडलिफ्ट में 185 किलोग्राम लोहा उठाया। अभिषेक ने ओपेन बेंच प्रेस में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अभिषेक पूरी प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा वजन उठाने वाले रहे।
परिणाम : जूनियर वर्ग
74 किग्रा : स्वर्ण- अभिषेक शंकर (चौक स्टेडियम), रजत-सैयद वासिल रजा (शक्ति जिम), कांस्य- हर्ष गुप्ता (मसल्स जिम)।
85 किग्रा : स्वर्ण- सचिन कुमार (पावर बॉडीज), रजत- अभिषेक शुक्ला (जसवंत जिम), कांस्य- वाहिद हुसैन (शक्ति क्लब)।
93 किग्रा : स्वर्ण- मो. इमरान (चौक स्टेडियम),रजत- समीर धूसिया (जसवंत जिम), कांस्य- हर्ष वर्मा (चौक स्टेडियम)।
105 किग्रा : स्वर्ण- अमन गौर, रजत : शिवा भारती(दोनों चौक स्टेडियम)।
120 किग्रा : स्वर्ण- स्वर्ण- विश्वास राज (नेशनल जिम), रजत- अली हैदर (चौक स्टेडियम)
ओपेन बेंच प्रेस :
74 किग्रा : स्वर्ण- अभिषेक शंकर (चौक स्टेडियम), रजत- अचिंत निगम ( आईआईएम), कांस्य- मो. अली (बॉडी लाइन)।
 83 किग्रा : स्वर्ण- प्रदीप कालरा ( पावर बॉडीज), रजत- रवि भारती (नेशनल जिम), कांस्य- सचिन कुमार (पावर बॉडीज)।
 93 किग्रा : स्वर्ण- मनोज गौड़ (फ्यूजन), रजत- सुरेश कुमार (पावर बॉडीज), कांस्य- समीर धूसिया (जसवंत जिम)।
105 किग्रा : स्वर्ण- शिवा भारतीय (चौक स्टेडियम), रजत- फुरकान खान (चौक स्टेडियम)।
120 किग्रा : स्वर्ण- अली हैदर (चौक स्टेडियम)।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें