ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में हमें मिलेगा इंसाफ-'आप' सांसद संजय सिंह

सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में हमें मिलेगा इंसाफ-'आप' सांसद संजय सिंह

-केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा 'आप' के बीस विधायकों को अयोग्य घोषित किया जाना एकतरफा फैसला, आयोग ने नहीं सुना विधायकों का...

सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में हमें मिलेगा इंसाफ-'आप' सांसद संजय सिंह
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 20 Jan 2018 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

-केन्द्रीय चुनाव आयोग ने नहीं सुना विधायकों का पक्षविशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संजय सिंह ने उम्मीद जतायी है कि सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में फिर से होने वाली सुनवाई में चुनाव आयोग द्वारा उनके बीस विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के मामले में पार्टी को इंसाफ मिलेगा। उन्होंने कहा चुनाव आयोग ने विधायकों का पक्ष नहीं सुना। शनिवार को यहां वीवीआईपी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता में उन्होंने सवाल उठाया कि जब इन विधायकों को बतौर संसदीय सचिव बनाए जाने पर कोई सुविधा दी ही नहीं गयी तो फिर यह लाभ का पद कैसे हो गया? उन्होंने उदाहरण दिया कि दिल्ली में ही शीला दीक्षित की सरकार के कार्यकाल में 19 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया गया और जब उनके लाभ के पद की बात उठी तो उन्होंने इस मामले में पूर्व से लागू होने वाले फैसले के तौर पर राष्ट्रपति से मंजूरी ले ली। इसी तरह झारखण्ड और छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव बनाए गए, उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया और जब सवाल उठा तो पूर्व से प्रभावी कानून बनाकर बाधा दूर कर ली गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने एकतरफ कार्रवाई करते हुए बगैर इन विधायकों का पक्ष सुने हुए उनकी सदस्यता रदद कर दी, इससे आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा हो गया है। श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में संवैधानिक संस्थाओं के औचित्य पर ही सवाल उठने लगा है। हर जगह इंसाफ का गला दबाने की कोशिश की जा रही है। चुनाव आयुक्त ए.के.ज्योति पर कड़ा प्रहार करते हुए संजय सिंह ने कहा कि उनका रिटायरमेण्ट तीन दिन बाद होने वाला है मगर उन्होंने जाते-जाते भाजपा के एजेण्ट के तौर पर यह असंवैधानिक फैसला किया। अपनी पार्टी के कददावर नेता कुमार विश्वास द्वारा चुनाव आयोग के फैसले को उचित ठहराए जाने पर संजय सिंह ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें