ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमंत्रियों की कोरोना से मौत पर एफआईआर करेगी आप-संजय सिंत

मंत्रियों की कोरोना से मौत पर एफआईआर करेगी आप-संजय सिंत

विशेष संवाददाताआम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मेरे प्रश्नों के जवाब अभी तक मुझे नहीं मिले हैं? मैं पूछता हूं कि 12वीं में पढ़ने वाले...

मंत्रियों की कोरोना से मौत पर एफआईआर करेगी आप-संजय सिंत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 23 Aug 2020 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाताराज्य मुख्यालय। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मेरे प्रश्नों के जवाब अभी तक मुझे नहीं मिले हैं? मैं पूछता हूं कि 12वीं में पढ़ने वाले प्रभात मिश्रा की एनकाउंटर में हत्या क्यों हुई? खुशी दुबे अभी तक जेल में क्यों बन्द है? संजय सिंह ने कहा कि यूपी में कोरोना से दो मंत्रियों की मौत पर एफआईआर करने की तैयारी है। यूपी इकलौता ऐसा राज्य है जहां दो कैबिनेट मंत्री कोरोना से मर गए। इस पर मैं पार्टी पदाधिकारियों से विमर्श करके एफआईआर करूंगा। लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संजीत यादव, विक्रम जोशी की हत्या, भदोही व लखीमपुर में बलात्कार की घटनाएं.. इनका जवाब कौन देगा? उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।सरकार सारे मामलों पर चुप है। चाहे कोरोना हो या फिर अपराध। मुख्यमंत्री ने मुझे नमूना कहा लेकिन सवालों के जवाब नहीं दिए। प्रदेश सरकार ‘नो एफआईआर, नो क्राइम के एजेंडे पर चल रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने में यूपी सरकार सफल नहीं हो पा रही है। यूपी में दो-दो कैबिनेट मंत्रियों की मौत हुई लेकिन सरकार इसे लेकर सजग नहीं हो रही है। सपा एसएलसी सुनील साजन ने विधान परिषद में कोरोना के मरीजों के साथ हो रही लापरवाही की पोल खोल दी। जिस राज्य में मंत्रियों का ऐसा हाल है वहां आम आदमी केवल भगवान भरोसे है।उन्होंने राज्य सरकार को केजरीवाल मॉडल अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार दिल्ली अपनी टीम भेजे ताकि यहां भी उसी मॉडल को लागू करके जनता की जान बचाई जा सके। दिल्ली सरकार इस मोर्चे पर मदद करने को तैयार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें