Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAAP Accuses BJP of Increasing Corruption Calls for Public Protest
भाजपा सरकार में बढ़ रहा भ्रष्टाचार : दिलीप पांडेय

भाजपा सरकार में बढ़ रहा भ्रष्टाचार : दिलीप पांडेय

संक्षेप: Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पांडेय ने

Thu, 18 Sep 2025 08:46 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पांडेय ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकर में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। राजधानी स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है। वह आगे आने वाले चुनावों में भाजपा को सबक सिखाएगी। पार्टी के कार्यकर्ता जनता से जुड़े मुद्दों को जोरशोर से उठाएं और आंदोलन करें। पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र भी दिया। प्रदेश सह प्रभारी ने कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करें।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सभी जिलों में जनता की जो प्रमुख समस्याएं हैं उन्हें चिह्नित करें और फिर उसे हल कराने के लिए संघर्ष करें। जिलों में सभी प्रकोष्ठ अपने-अपने संगठन को मजबूत करने पर जोर दें।