ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलोक मंगल दिवस में आवासीय महासमिति ने बतायी समस्याएं

लोक मंगल दिवस में आवासीय महासमिति ने बतायी समस्याएं

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

लोक मंगल दिवस में आवासीय महासमिति ने बतायी समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 26 Jun 2018 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

लोक मंगल दिवस पर सोमवार को जोन सात में नगर आयुक्त ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। नगर आयुक्त ने इससे पहले इस क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में उन्हें कई जगह गंदगी मिली। इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों व सफाई इंस्पेक्टरों को फटकार भी लगायी। बाद में उन्होंने लोक मंगल दिवस में बैठकर लोगों की समस्याओं की सुनवायी की।

इन्दिरानगर आवासीय महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा के नेतृत्व में पहुंचे तमाम नागरिकों ने नगर आयुक्त को यहां की समस्याएं बतायीं। सुशील बच्चा ने दीन दयाल पुरम सब्जी मण्डी को शिफ्ट करने का मामला उठाया। साथ ही शहीद भगत सिंह व इस्माइलगंज वार्ड में सीवर लाइन चालू न होने की बात कही। नगर आयुक्त ने इसे शीघ्र चालू कराने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त ने इससे पहले टेढीपुलिया सहित कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। मुंशीपुलिया के पास संगीता स्वीट हाउस तथा मोटा भाई चाय वाले की दुकान के पास काफी गंदगी मिली। अतिक्रमण की वजह से यहां सफाई नहीं हो पा रही थी। नगर आयुक्त ने दोनों दुकानदारों से एक एक हजार रुपए क्षतिपूर्ति जमा करायी। इसके साथ दुकानदारों से ही साफ सफाई करवायी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें