ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरायबरेली में रेलवे ओवरब्रिज का एक हिस्सा धंसा

रायबरेली में रेलवे ओवरब्रिज का एक हिस्सा धंसा

राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर बछरावां कस्बे के रेलवे स्टेशन के निकट बना रेलवे ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त होकर धंस गया। जानकारी के बाद मौके पर अफसर पहुंच गए। रूट डायवर्जन कर ओवरब्रिज पर आवागमन बंद कर दिया गया...

1/ 2
2/ 2
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 20 Aug 2018 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर बछरावां कस्बे के रेलवे स्टेशन के निकट बना रेलवे ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त होकर धंस गया। जानकारी के बाद मौके पर अफसर पहुंच गए। रूट डायवर्जन कर ओवरब्रिज पर आवागमन बंद कर दिया गया है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
 छह वर्ष पूर्व बनाया गया यह ब्रिज निर्माण काल से ही विवादित रहा है। ब्रिज की डिजाइन ऐसी है कि अब तक सैकड़ों हादसे हो चुके हैं जिनमें लगभग दो दर्जन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अभी 20 दिन पूर्व ही जिस स्थान पर ब्रिज टूटा है उसी से चंद कदम दूरी पर प्लाई बोर्ड से लदा ट्रक ओवरब्रिज के नीचे गिर गया था और इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसका खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया था।  ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे ही तमाम हादसे इस ब्रिज पर हो चुके हैं।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें