ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएक महीने बाद LDA में दोबारा लगी आग

एक महीने बाद LDA में दोबारा लगी आग

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में बुधवार को एक महीने के भीतर दूसरी बार आग लग गयी। दिन में गोमतीनागर कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग में जीने के नीचे अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। इससे भगदड़ मच गई।...

एक महीने बाद LDA में दोबारा लगी आग
प्रमुख संवाददाता,लखनऊ Wed, 15 Nov 2017 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में बुधवार को एक महीने के भीतर दूसरी बार आग लग गयी। दिन में गोमतीनागर कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग में जीने के नीचे अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। इससे भगदड़ मच गई। कर्मचारी व अधिकारी सभी बिल्डिंग से बाहर भागने लगे। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। 
आग ग्राउंड फ्लोर पर जीने के नीचे पड़े कूड़े में लगी थी। एक महीने में दूसरी बार आग लगने से तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। एलडीए वीसी प्रभु एन सिंह ने मामले की जांच का आदेश दिया है। एलडीए सचिव जयशंकर दुबे ने कहा कि आग से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। आग कूड़े में लगी थी। कूड़ा बिल्डिंग में जीने के नीचे पड़ा था। यहां कोई बिजली का पैनल भी नहीं है। लगता है किसी कर्मचारी ने बीड़ी या सिगरेट का जलता हुआ टुकड़ा फेंका था।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें