ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबहराइच में तेंदुए के हमले बालिका घायल, सिर पर आई चोट

बहराइच में तेंदुए के हमले बालिका घायल, सिर पर आई चोट

हांका लगाने पर जंगल में गया तेंदुआ घायल को डाक्टर ने सीएचसी से जिला अस्पताल किया रेफर बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज से सटे नैनिहा गांव की दलित कालोनी में...

बहराइच में तेंदुए के हमले बालिका घायल, सिर पर आई चोट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 06 Sep 2017 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

हांका लगाने पर जंगल में गया तेंदुआ घायल को डाक्टर ने सीएचसी से जिला अस्पताल किया रेफर बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज से सटे नैनिहा गांव की दलित कालोनी में तेंदुए ने बालिका पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में उसके सिर में गहरा जख्म हो गया। वन रेंज को घटना की सूचना देकर घायल बालिका को मोतीपुर सीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मोतीपुर थाने के नैनिहा गांव की 54 नम्बर दलित कालोनी मोतीपुर रेंज से सटी हुई है। यहां मंगलवार की देर रात तेंदुआ रामानुज के घर में घुसा। तेंदुए ने उसकी 9 वर्षीय बेटी संगिनी पर झपट्टा मारा। जिससे बालिका के सिर में पंजा लगने से गंभीर जख्म हो गया। बालिका की चीख पर परिजनों ने शोर मचाया तो तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेंज कार्यालय को दी। काफी देर बाद तक जब टीम नहीं पहुंची, तो घायल को मोतीपुर सीएचसी लाया गया। मोतीपुर के रेंजर खुर्शीद आलम अपनी टीम के साथ सीएचसी पहुंचे। चिकित्सकों ने घायल बालिका की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रेंजर खुर्शीद आलम व उनकी टीम ने बालिका ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुधवार को दोपहर उसका आपरेशन हुआ। तीन सप्ताह के भीतर तेंदुआ तीन बच्चों सहित चार को घायल कर चुका है। घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ जीपी सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। घायल बालिका के परिजनों को इलाज के लिए वन मुहकमें ने पांच हजार रुपये सहायता मुहैय्या कराया है। डीएफओ ने बताया वन महकमे की टीमों को सतर्क किया गया है। ग्रामीणों से भी सावधानी बरतने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें