ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊस्कूली वाहनों की चेकिंग में एक दर्जन वाहन थानें में बंद

स्कूली वाहनों की चेकिंग में एक दर्जन वाहन थानें में बंद

नियमों की धज्जियां उड़ाकर मनमाने ढंग से बच्चों को ढो रहे स्कूली वाहनों पर आरटीओ चेकिंग दलों ने सोमवार को धरपकड़ की। प्रवर्तन अधिकारियों ने स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान में 57 वाहनों पर...

स्कूली वाहनों की चेकिंग में एक दर्जन वाहन थानें में बंद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 18 Sep 2017 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

नियमों की धज्जियां उड़ाकर मनमाने ढंग से बच्चों को ढो रहे स्कूली वाहनों पर आरटीओ चेकिंग दलों ने सोमवार को धरपकड़ की। प्रवर्तन अधिकारियों ने स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान में 57 वाहनों पर कार्रवाई की। इनमें 45 वाहनों का चालान किया और 12 वाहन थानों में बंद कराए। बिना परमिट और बिना फिटनेस संचालित हो रहे स्कूली वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई और विभागीय नियमों को अनदेखी करने वाले स्कूली वाहनों को चालान करके छोड़ा दिया गया। यात्रीकर अधिकारी नागेंद्र बाजपेई ने बताया कि शहर के विभिन्न स्कूलों के सामने चेकिंग दलों ने अभियान चलाया। अभियान में सीट बेल्ट, स्पीड गवर्नर, फस्ट एड बॉक्स, नो सीएनजी लीकेज प्रमाण पत्र, फायर एक्सटिंग्विशर की चेकिंग की गई। इस दौरान ज्यादातर वाहनों में इन सब मानकों की अनदेखी हो रही थी। किसी में स्पीड गवर्नर नहीं था तो किसी वाहन फस्ट एड बॉक्स गायब थे। कोई ड्राइवर सीट बेल्ट नहीं पहने था तो किसी के पास लाइसेंस नहीं था। अभियान के दौरान 10 ऐसे भी स्कूली वाहन पकड़े गए जिनमें तय संख्या से ज्यादा बच्चे भूसे की तरह ठूसे गए थे। चेकिंग अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण कुमार, नागेंद्र बाजपेई, अनिता वर्मा व प्रतिज्ञा श्रीवास्तव शामिल रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें