ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ8 जिलों को मिले नए बीएसए

8 जिलों को मिले नए बीएसए

राज्य मुख्यालय। बेसिक शिक्षा विभाग ने बीएसए समेत समूह ‘खके 21 अधिकारियों का तबादला कर दिया। 8 जिलों में नए बीएसए की तैनाती दी गई है। इस संबंध में विशेष सचिव देव प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर दिया...

8 जिलों को मिले नए बीएसए
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 04 Jun 2018 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। बेसिक शिक्षा विभाग ने बीएसए समेत समूह ‘खके 21 अधिकारियों का तबादला कर दिया। 8 जिलों में नए बीएसए की तैनाती दी गई है। इस संबंध में विशेष सचिव देव प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

नाम कहां थे कहां गए

अजय सिंह व.प्रवक्ता, डायट-फैजाबाद बीएसए, इटावा

अशोक कुमार बीएसए, ललितपुर बीएसए, प्रतापगढ़

मायाराम उपसचिव, माशिप, इलाहाबाद बीएसए , ललितपुर

पीसी यादव बीएसए, बदायूं व.प्रवक्ता, डायट-हमीरपुर

अंजली श्रीवास्तव प्रधानाचार्य, जीजीआईसी, अलीगढ़ बीएसए, कासगंज

गीता वर्मा बीएसए, कासगंज व.प्रवक्ता, डायट-बरेली

वीरेन्द्र प्रताप सिंह बीएसए, बांदा बीएसए, संभल

डा सत्य नारायण बीएसए, संभल व.प्रवक्ता, डायट-संतकबीर नगर

प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव बीएसए, भदोही से स्थानांतरित व.प्रवक्ता, डायट-इलाहाबाद

सुशील कुमार व.प्रवक्ता, डायट- आगरा व.प्रवक्ता, डायट-गौतमबुद्ध नगर

मो अल्ताफ व.प्रवक्ता, डायट-बागपत व.प्रवक्ता, डायट-मुजफ्फरनगर

सर्वदानंद बीएसए, रामपुर से स्थानांतरित व.प्रवक्ता, डायट-अमरोहा

राजेश कु सिंह व.प्रवक्ता, डायट-बुलंदशहर व.प्रवक्ता, डायट-बागपत

अनिल कुमार बीएसए, फर्रुखाबाद व.प्रवक्ता, डायट-जालौन

चन्द्रकेश यादव सम्बद्ध निदेशालय, लखनऊ बीएसए, बागपत

हरिश्चन्द्र व.प्रवक्ता, डायट-सीतापुर बीएसए, हाथरस

रेखा सुमन बीएसए, हाथरस व.प्रवक्ता, डायट-मुजफ्फरनगर

चन्द्रशेखर बीएसए, शामली बीएसए, मथुरा

योगराज सिंह बीएसए, बागपत व.प्रवक्ता, डायट-बिजनौर

संतोष कु देव पाण्डेय बीएसए, गोण्डा सम्बद्ध निदेशालय, लखनऊ

मसीहुज्जमा सिद्दीकी बीएसए, हरदोई सम्बद्ध निदेशालय, लखनऊ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें