ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर 56.84 प्रतिशत मतदान

सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर 56.84 प्रतिशत मतदान

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर रविवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी...

सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर 56.84 प्रतिशत मतदान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 19 May 2019 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर रविवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू के अनुसार प्रदेश की इन 13 सीटों पर कुल 56.84 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2014 के लोस चुनाव में इन 13 सीटों पर कुल 54.96 प्रतिशत वोट पड़े थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पिछले 6 चरणों के मुकाबले इस बार के 7वें चरण में ज्यादा मतदान हुआ। चंदौली छोड़कर लगभग हर सीट पर 2014 से ज्यादा वोट पड़े।

मतदान सम्पन्न होने के बाद यहां प्रेस कान्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन 13 सीटों पर रविवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले हुए मॉक पोल के दरम्यान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की 177 बैलेट यूनिट, 204 कण्ट्रोल यूनिट और 394 वीवीपैट बदले गये। जबकि मतदान के दरम्यान गड़बड़ी की शिकायत होने पर ईवीएम की 150 बैलेट यूनिट, 150 कण्ट्रोल यूनिट और 334 वीवीपैट बदले गये।

लोकसभा सीट इस बार का मतदान प्रतिशत 2014 के लोस चुनाव का मतदान प्रतिशत

महाराजगंज 62.40 60.84

गोरखपुर 57.38 54.65

कुशीनगर 56.24 56.51

देवरिया 56.02 53.05

बांसगांव 55.00 49.86

घोसी 56.90 55.04

सलेमपुर 54.60 51.51

बलिया 52.50 48.27

गाजीपुर 58.10 54.94

चंदौली 57.26 58.70

वाराणसी 58.05 58.25

मिर्जापुर 60.20 58.58

राबर्ट्सगंज 54.29 54.16

----------------------------------------------------------------------------------

कुल योग 58.64 54.96

---------------------------------------------------------------------------------

आगरा उत्तरी विधानसभा के उपचुनाव में 39 प्रतिशत हुआ मतदान

विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय

सातवें व अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के साथ प्रदेश की आगरा उत्तरी विधानसभा सीट पर रविवार को हुए उपचुनाव में 39 प्रतिशत वोट पड़े। 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 58.35 प्रतिशत वोट पड़े थे। यह सीट भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग के आकस्मिक निधन के कारण रिक्त चल रही थी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि आगरा उत्तरी विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतदान से पूर्व मॉक पोल के दरम्यान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के 2 बैलेट यूनिट और 5 वीवीपैट बदले गये। इसी क्रम में मतदान के दौरान ईवीएम का एक वीवीपैट बदला गया।

---------------------------------------------------------------------------------

चंदौली सीट पर मतदान से पहले रुपये देकर उंगली पर स्याही लगाने के मामले में मुकदमा

विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय

सातवें चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में हुई प्रेस कान्फ्रेंस में आईजी एल.ओ. प्रवीण कुमार ने बताया कि चंदौली लोकसभा सीट पर मतदान की पूर्व संध्या पर वोटरों की उंगली पर मतदान करने वाली स्याही लगाकर उन्हें 500 रुपये देने की शिकायत पर वहां के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान से पूरा ब्यौरा तलब किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि चंदौली सीट पर जिन लोगों को रेड कार्ड या चेतावनी नोटिस जारी किया गया, वह ऐसे लोग थे जिनके खिलाफ 8 से 10 मुकदमे दर्ज थे। ऐसे लोगों को सलाह दी गयी कि वह मतदान करने के बाद अपने घर वापस लौट जाएं और किसी अन्य मतदान केन्द्र पर न जाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई 149 सीआरपीसी के तहत की गयी। आईजी एल.ओ. ने इस मामले में लोगों को मतदान करने से रोके जाने की शिकायत को निराधार बताया।

चंदौली में ही विधायक साधना सिंह द्वारा दारोगा के साथ मारपीट के मामले में दो मुकदमे दर्ज करवाये गये हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो फुटेज का विश्लेषण करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें