ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसातवें चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान आज

सातवें चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान आज

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर रविवार 19 मई को मतदान होगा। पूर्वांचल के 11 जिलों की यह 13 सीटें हैं-महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया,...

सातवें चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान आज
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 18 May 2019 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर रविवार 19 मई को मतदान होगा। पूर्वांचल के 11 जिलों की ये 13 सीटें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव सुरक्षित, घोसी, मिर्जापुर, वाराणसी, बलिया, देवरिया, चंदौली, सलेमपुर और राबर्ट्सगंज हैं।

इनमें वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चंदौली सीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मिर्जापुर सीट पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, गाजीपुर सीट पर केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, गोरखपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी व फिल्म अभिनेता रवि किशन प्रमुख प्रत्याशी हैं। राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने शनिवार शाम यहां प्रेस काफ्रेंस में बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। पोलिंग पार्टियां और सुरक्षा बलों के दस्ते अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गये हैं। 19 मई को इन 13 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक जितने भी वोटर मतदान केन्द्र के परिसर में लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट देने का अधिकार होगा। राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के तीन विधानसभा क्षेत्रों चकिया, राबर्ट्सगंज और दुद्धी में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के नाते मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं पीएसी की तैनाती की गयी है। 19 मई को मतदान वाले जिलों में निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश के अलावा कारखाने, सभी वाणिज्यिक अधिष्ठान एवं दुकानें बंद रहेंगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में इन 13 सीटों पर कुल 54.96 प्रतिशत वोट पड़े थे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री तिवारी ने इस बार इन 13 लोस सीटों के मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की है। - कुल वोटर -2,36,38,797 - पुरुष वोटर- 1,28,18,440 - महिला वोटर- 1,08,18,931 - थर्ड जेन्डर - 1,426 -घोसी लोकसभा पर सबसे अधिक वोटर-19,85,203-सलेमपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम वोटर- 16,60,069-मतदान केन्द्रों की संख्या- 13,979-पोलिंग बूथ की संख्या- 25,874 -कुल प्रत्याशियों की संख्या-167,-घोसी में 15, गोरखपुऱ में 10, महराजगंज में 14, गाजीपुर में 14, वाराणसी में 26, मिर्जापुर में 9, बलिया में 10, कुशीनगर में 14, देवरिया में 11, चंदौली में 13, बांसगांव (सु.) में 4, राबर्ट्सगंज (सु.) में 12 तथा सलेमपुर में 15 प्रत्याशी हैं।-महिला प्रत्याशियों की संख्या-13 - प्रमुख रूप से बीजेपी के 11 प्रत्याशी, कांग्रेस-10, बीएसपी-5, एसपी-8, सीपीआई-4 तथा शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं। मतदान की होगी कड़ी निगरानी-संवेदनशील मतदेय स्थलों की संख्या-4,395-मतदेय स्थलों की संख्या जहां कैमरे लगाये गये हैं- (1) डिजिटल कैमरों की संख्या-3,043 (2) वीडियो कैमरों की संख्या-820 तथा (3) वेब कास्टिंग-2,338-माइक्रो आब्जर्वर की संख्या-2183-मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट की संख्या (आरक्षित सहित)-बैलट यूनिट 31,187, कन्ट्रोल यूनिट 29,802 तथा वीवीपैट 31,831 -सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या-1,747, जोनल मजिस्ट्रेट -229, स्टैटिक मजिस्ट्रेट-264 -सामान्य प्रेक्षक की संख्या-13, पुलिस प्रेक्षक-7, व्यय प्रेक्षक-13, सहायक व्यय प्रेक्षक-71 की तैनाती।-मतदान कार्य में लगे कार्मिकों की संख्या-1,12,439-मतदान कार्य में लगे वाहनों की संख्या- हल्के वाहन- 4,114 तथा भारी वाहन-6,178-----------------------------------------------------------------------------------आगरा उत्तरी विधानसभा के उपचुनाव का मतदान भी आजविशेष संवाददाता राज्य मुख्यालयपूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों के साथ ही रविवार को आगरा उत्तरी विधानसभा सीट के उपचुनाव का मतदान भी रविवार 19 मई को होगा। विधानसभा की यह सीट भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग के आकस्मिक निधन के कारण रिक्त चल रही है।-कुल वोटर-4,09,347-पुरुष वोटर-2,23,131- महिला वोटर-1,86,195 -थर्ड जेन्डर-21-प्रत्याशियों की कुल संख्या-12, जिसमें एक महिला प्रत्याशी-पोलिंग बूथ की संख्या-438-मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट की संख्या (आरक्षित सहित)-बैलट यूनिट 531, कन्ट्रोल यूनिट 531 तथा वीवीपैट 595

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें