ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊतीन दिनों में कोरोना को लेकर 708 लोगों ने मांगी 112 की मदद

तीन दिनों में कोरोना को लेकर 708 लोगों ने मांगी 112 की मदद

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर लोगों में जागरुकता लगातार बढ़ रही है। पिछले तीन दिनों में कोरोना के संबंध में 708 लोगों ने 112 पर कॉल करके मदद मांगी...

तीन दिनों में कोरोना को लेकर 708 लोगों ने मांगी 112 की मदद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 20 Mar 2020 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्वाधिक 345 मामले स्कूल, कोचिंग व आफिस खुले होने के आए प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर लोगों में जागरुकता लगातार बढ़ रही है। पिछले तीन दिनों में कोरोना के संबंध में 708 लोगों ने 112 पर कॉल करके मदद मांगी है। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व आफिस खुले होने के कारण संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए सबसे अधिक 345 लोगों ने मदद के लिए 112 पर कॉल किया है। बेवजह भीड़ जमा होने के कारण संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए 83 लोगों ने यूपी पुलिस की आपात सेवा से मदद ली। विदेश से आने वाले लोगों के बारे में दे रहे सूचना गाजियाबाद के गोविंदपुरम से कॉलर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति विदेश से आए हैं, जिनके संक्रमित होने की आशंका है। इसी तरह राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर से 112 को सूचना मिली कि अफगानिस्तान से एक परिवार आया है। राजधानी के महानगर से भी सूचना मिली कि स्विटजरलैंड से एक व्यक्ति आए हैं, जिनको लेकर आसपास के लोगों में भय व्याप्त है। इन सूचनाओं पर 112 की पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय थाने को सूचित किया। इसके अलावा आगरा, मेरठ, बलिया व गोरखपुर से भी संदिग्ध संक्रमित विदेशी नागरिकों के आने की सूचना 112 को मिली। अस्पताल से भागने की 7 सूचनाएं मिलींगोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र से सरकारी एंबुलेंस कर्मियों ने 112 को सूचना दी कि दो संदिग्ध कोरोना मरीज गांव से भाग रहे हैं। इनको लेकर अस्पताल में भर्ती कराना है। इसी तरह गाजियाबाद के विजयनगर से आपात सेवा को सूचना मिली कि दो लोग डॉक्टर के यहां से भाग आए हैं। संक्रमित मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए 73 लोगों ने 112 को कॉल करके एंबुलेंस की मदद ली। इस दौरान खुले में मीट बेचते हुए गंदगी फैलाने के 39 मामले 112 के पास आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें