ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबारिश और आकाशीय बिजली से चार दिनों में 70 जानें गईं

बारिश और आकाशीय बिजली से चार दिनों में 70 जानें गईं

26 से 29 जुलाई के बीच प्रदेश में हुई भारी बारिश और आकाशीय बिजली से प्रभावित परिवारों के बीच तत्काल राहत राशि वितरित की गई है। बारिश और आकाशी बिजली से अब तक 70 लोगों की मौत होने के साथ ही 77 लोग घायल...

बारिश और आकाशीय बिजली से चार दिनों में 70 जानें गईं
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 29 Jul 2018 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश में भारी बारिश और आकाशीय बिजली से अब तक 70 लोगों की मौत होने के साथ ही 77 लोग घायल हुए हैं। 33 पशुओं की मौत हुई है। 408 कच्चे-पक्के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं, 26 से 29 जुलाई के बीच हुई भारी बारिश और आकाशीय बिजली से प्रभावित परिवारों के बीच तत्काल राहत राशि भी वितरित की गई है।

राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया है कि जन-धन हानि की सूचना मिलते ही त्वरित सहायता दी जा रही है। राहत सहायता राशि का वितरण तत्काल किया जा रहा है। राहत सहायता राशि के रूप में 117 लाख 80 हजार रुपये वितरित किए गए हैं।

मृतकों के परिजनों के बीच 148 लाख बांटे गए

26 से 29 जुलाई तक हुई भारी बारिश और आकाशीय बिजली से मृतकों के परिजनों के बीच 148 लाख रुपये की सहायता राशि बांटी गई है। घायलों को करीब 99 हजार, पशुहानि होने से पीड़ित पशुपालकों के बीच 2 लाख 91 हजार रुपये और क्षतिग्रस्त मकानों तथा झोपड़ियों के लिए करीब 4 लाख 47 हजार रुपये सहायता राशि वितरित की गई है।

राहत आयुक्त के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा इन आपदाओं से पीड़ित मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये, घायलों को 59,100 रुपये तक दिए जा रहे हैं। कच्चे-पक्के मकान की पूर्ण क्षति पर 95,100 व आंशिक क्षति में 5,200 रुपये और झोपड़ी के लिए 4,100 रुपये राहत सहायता राशि देने का नियम है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें