Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊ69000 teacher recruitment - State government will appeal in double bench

69000 शिक्षक भर्ती- राज्य सरकार डबल बेंच में करेगी अपील

doublw benchdoublw benchdoublw benchdoublw benchdoublw benchdoublw benchdoublw bench doublw benchdoublw bench 69000 teacher recruitment, 69000 teacher recruitment69000 teacher recruitment

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 3 June 2020 07:33 PM
share Share

--बेसिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसलाविशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयराज्य सरकार 69000 शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट के अंतरिम फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करेगी। इस बाबत परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने प्रस्ताव भेज दिया है। राज्य सरकार गुरुवार को अपील दायर कर सकती है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया।अंतरिम फैसला आते ही डा. द्विवेदी बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंच गए और फैसले की कॉपी आने पर काउंसिलिंग रुकवाने के निर्देश जारी किए गए। वहीं परीक्षा नियामक प्राधिकारी से तुंरत अपील करने के लिए प्रस्ताव मांगा गया और शाम तक प्रस्ताव निदेशालय भेज दिया गया। बैठक में तय किया गया कि गुरुवार तक अपील दायर कर दी जाएगी और इसकी मजबूत पैरवी कर रोक हटवाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में महानिदेशक विजय किरन आनंद व निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह मौजूद रहे। कब क्या हुआ-1 दिसम्बर, 2018 को जारी हुआ 69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का आदेश-6 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा हुई -7 जनवरी, 2019 को आर्हता अंक तय हुए - 600 से ज्यादा याचिकाएं दायर-30 मार्च, 2020 को हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा- 6 मई को हाईकोर्ट ने 60/65 कटऑफ अंक के पक्ष में फैसला सुनाया- 12 मई को लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी-13 मई को शिक्षक भर्ती के लिए समयसारिणी जारी-18 मई से लिए जा गए शिक्षक भर्ती के आवेदन- 3 जून से शुरू हुई काउंसिलिंग लेकिन हाईकोर्ट ने लगाई रोक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें