ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ68,500 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू

68,500 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू

68,500 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए। 28 अगस्त तक आवेदन करना है। सभी जिलों के लिए एक ही आवेदन पत्र मान्य होगा। वहीं 5 सितम्बर को नियुक्तिपत्र दिया जाना है। हालांकि इस भर्ती परीक्षा...

68,500 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 21 Aug 2018 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

68,500 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए। 28 अगस्त तक ही आवेदन किए जा सकेंगे। सभी जिलों के लिए एक ही आवेदन पत्र मान्य होगा। वहीं, 5 सितम्बर को नियुक्ति पत्र दिया जाना है। हालांकि इस भर्ती परीक्षा के लिए केवल 41,556 अभ्यर्थी ही पात्र हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया में केवल वही 41,556 अभ्यर्थी पात्र हैं, जिन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। आवेदन करने की प्रक्रिया को संक्षिप्त कर दिया गया है। केवल लिखित परीक्षा का रोल नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर भरने से वेबसाइट (Upbasiceduboard.gov.in) पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें लिखित परीक्षा के दौरान दी गई प्रविष्टियां दिखेंगी, लेकिन अभ्यर्थी इसमें कोई भी परिवर्तन नहीं कर सकेगा। उसे केवल रिक्त स्थानों पर मांगी गई जानकारियां भरनी होंगी।

यह लगेगा शुल्क

इसमें सामान्य व ओबीसी को 500 रुपये और एससी-एसटी को 200 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। दिव्यांग को कोई शुल्क नहीं देना है। अभ्यर्थियों को जिस जिले में तैनाती मिलेगी, उनका अंतर जिला यानी दूसरे जिले में तबादला नहीं होगा।

8 जिलों में 13920 पद

41,556 शिक्षक भर्ती में 13,920 पद पिछड़े 8 जिलों को आवंटित किए गए हैं। वहीं 27,636 पदों को प्रदेश के अन्य 67 जिलों में बांट दिया है। फतेहपुर में 2000, चंदौली में 1520, सोनभद्र में 1760, सिद्धार्थनगर में 1840, चित्रकूट में 1040, बलरामपुर में 1600, बहराइच में 2720 और श्रावस्ती में 1440 पद आवंटित हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें