थाना रामजन्मभूमि स्थित परिक्रमा मार्ग के पास एक युवक की बाइक को रोककर डिग्गी तोड़कर 60 हज़ार रुपए की लूट का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। वारदात में शामिल चार बदमाशों को महोबरा कोल डिपो के पास से पुलिस ने पकड़ लिया है। बदमाशो के पास लूट के 25 हज़ार रुपये, लैपटॉप, बैग, दो बाइक और एक तमंचा बरामद हुआ है।
एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशो की पहचान रौनाही निवासी संतोष निषाद व रविन्द्र प्रताप सिंह, बीकापुर निवासी अजीत पांडेय, इनायतनगर निवासी दुर्गेश पांडेय के रूप में हुई है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कई केस दर्ज हैं । उन्होंने पुलिस टीम के लिए 20 हज़ार रुपए के इनाम की घोषणा भी की। इस दौरान एस पी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया और सीओ रामजन्मभूमि अमर सिंह भी मौजूद रहे।