ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ79 मार्गो के लिए 59.85 करोड़ जारी की गई

79 मार्गो के लिए 59.85 करोड़ जारी की गई

शासन ने राज्य सड़क निधि से प्रदेश की 79 मार्गों के चल रहे कार्यों के लिए 59 करोड़ 85 लाख 28 हजार रुपये की धनराशि जारी किया...

79 मार्गो के लिए 59.85 करोड़ जारी की गई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 09 Jul 2020 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। प्रमुख संवाददाताशासन ने राज्य सड़क निधि से प्रदेश की 79 मार्गों के चल रहे कार्यों के लिए 59 करोड़ 85 लाख 28 हजार रुपये की धनराशि जारी किया है। इन 79 मार्गों में मथुरा के तीन, अलीगढ़ के दस, हमीरपुर पांच, बहराइच सोलह, हरदोई चार, लखीमपुर खीरी आठ, सीतापुर तीन, संभल ग्यारह, प्रयागराज चौदह, गाजीपुर दो तथा रायबरेली, चित्रकूट व लखनऊ के एक-एक मार्ग शामिल हैं। इसी क्रम नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख /अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के 16 चालू कार्यों के लिए 62 करोड़ 48 लाख 26 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है। यह कार्य जनपद अयोध्या, गोंडा ,बहराइच, बरेली, देवरिया, महाराजगंज ,बस्ती, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट ,हमीरपुर, रायबरेली ,सीतापुर, वाराणसी, हमीरपुर, बलरामपुर तथा बिजनौर में कराए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे किए जाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें