एएमसी सम्मेलन में हुई कोर के कामकाज की समीक्षा व विचार विमर्श
Lucknow News - छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र में 57वें एएमसी द्विवार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर चिकित्सा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें नवीनतम चिकित्सा उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। डीजीएमएस...

छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के मेजर एलजे सिंह सभागार में मंगलवार को 57वें एएमसी द्विवार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर नवीनतम प्रगति और भविष्य के चिकित्सा उपकरणों को प्रदर्शित करती चिकित्सा प्रदर्शनी लगाई गई। इसका उद्घाटन डीजीएमएस (सेना) व वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने किया। सम्मेलन के दौरान कोर के कामकाज पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने वाले प्रासंगिक मुद्दों की समीक्षा और विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय (सेना) के एडजुटेंट जनरल ब्रांच के डीजी (एमपी एंड पीएस) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव पुरी ने सशस्त्र बल सेना चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण देखभाल और गौरवशाली परंपराओं को जारी रखने के लिए सबको प्रेरित किया। इस दौरान सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के कमांडेंट व कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह , दंत चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक व कर्नल कमांडेंट, लेफ्टिनेंट जनरल विनीत शर्मा, आर्मी हॉस्पिटल, नई दिल्ली के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण, सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय, पुणे के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल पंकज पुरुषोत्तम राव सहित सशस्त्र बल सेना चिकित्सा सेवाओं और मुख्यालय मध्य कमान के कई वरिष्ठ सैन्याधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।