ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकोरोना को लेकर चीन से लौटे 553 यात्री विशेष निगरानी में

कोरोना को लेकर चीन से लौटे 553 यात्री विशेष निगरानी में

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। कोरोना महामारी को लेकर चीन से वापस आ रहे यात्रियों पर प्रदेश में विशेष सतर्कता रखी जा रही है। चीन से लौटे अब तक 553 यात्रियों को विशेष निगरानी में रखा जा रहा है।...

कोरोना को लेकर चीन से लौटे 553 यात्री विशेष निगरानी में
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 11 Feb 2020 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयकोरोना महामारी को लेकर चीन से वापस आ रहे यात्रियों पर प्रदेश में विशेष सतर्कता रखी जा रही है। चीन से लौटे अब तक 553 यात्रियों को विशेष निगरानी में रखा जा रहा है। बाकी 554 लौटे यात्रियों की 28 दिन की निगरानी की अवधि खत्म हो चुकी है। 57 यात्रियों के जांच का नमूना एनआईवी पुणे व केजीएमयू को भेजे गए। इनमें 56 लोगों में कोरोना की पुष्टि नहीं हो पाई है। एक अन्य की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संचारी रोग के निदेशक डा. मिथिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में अब तक ऐसे 1107 लोग चिन्हित किए जा चुके हैं, जो चीन भ्रमण से लौटे हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस का कोई भी मरीज चिन्हित नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर अब तक 968 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कोरोना वायरस के दृष्टिगत किया जा चुका है। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों पर अब तक 3 लाख 56 हजार 157 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। इन क्षेत्रों में इस वायरस की तीव्रता और बचाव की जानकारियों और जागरूकता के लिए 1143 बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें