ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने का 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने का 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ। संवाददाता गोमतीनगर पुलिस ने एलडीए की जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने का 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 26 Nov 2022 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। संवाददाता

गोमतीनगर पुलिस ने एलडीए की जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपित 50 हजार के इनामी बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पांच वर्ष से फरार चल रहा था। वहीं गिरोह के तीन अन्य सदस्य पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पुलिस के मुताबिक विपुलखण्ड निवासी राजेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी मुलाकात वर्ष 2017 में आफताब और मिट्ठू नाम के व्यक्ति से हुई थी। उन्हें प्लॉट लेना था। आफताब ने विपुलखण्ड में एक परिचित का एलडीए का प्लॉट होने की बात कही। आरोपित ने नरेन्द्र बहादुर सिंह फर्जी को प्लॉट मालिक बताकर मिलवाया और उसके नाम की प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री भी दिखाई। प्लाट का सौदा 1.20 लाख में तय हुआ। नरेन्द्र ने अपने रिश्तेदार बल्लभ के खाते में 90 लाख रुपये जमा करवा लिए। वहीं 30 लाख रुपये नगद दिए। रुपये देने के बाद आरोपित रजिस्ट्री करने में आनाकानी करने लगे। रुपये मांगने पर आरापितों ने चेक दिया वह भी बाउंस हो गया। दबाव बनाया तो रुपये लौटाने से इनकार जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चन्द्र मिश्रा का कहना है कि दिल्ली साहीनबाग अब्दुल फजल एंक्लेव निवासी आफताब (39) को दिल्ली स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित गोमतीनगर थाने में दर्ज चार मुकदमों में वांछित चल रहा था। मूल रूप से दिनेश हरदोई के पिहानी जाजूपुरा का रहने वाला है। गिरोह के अन्य सदस्य नरेन्द्र बहादुर सिंह, बल्लभ कुमार व मिट्ठू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें