ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ50 बच्चों को मिली छात्रवृत्ति

50 बच्चों को मिली छात्रवृत्ति

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन की ओर से 50 दृष्टिबाधित छात्रों को स्कॉलरशिप दी गई। गोमती नगर विराजखंड स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एचपीसी के उत्तरी केन्द्र एचआर मुख्य...

50 बच्चों  को मिली छात्रवृत्ति
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 12 Feb 2018 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन की ओर से 50 दृष्टिबाधित छात्रों को स्कॉलरशिप दी गई। गोमती नगर विराजखंड स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एचपीसी के उत्तरी केन्द्र एचआर मुख्य प्रबंधक शरद सिंह ने स्कॉलरशिप बांटी

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहना चाहिए। नेशन एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (नैब) यूपी शाखा लखनऊ की महासचिव डॉ. शशिप्रभा गुप्ता ने बताया कि एचपीसी वर्ष 2004 से दृष्टिबाधित बच्चों को स्कॉलरशिप दे रहा है। जिन 50 बच्चों को चुना गया है इनमें प्राइमरी के लिए तीन हजार, प्राइमरी से कक्षा 12 तक पांच हजार और 12वीं से ऊपर के छात्रों को 6,500 रुपए वार्षिक शैक्षणिक आर्थिक सहायता दी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें