46 लोग डेंगू की चपेट में, खून की जांच को लेकर अफरातफरी
डेंगू का डंक कमजोर नहीं हो रहा है। शुक्रवार को 46 और बुखार पीड़ित लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। वहीं खून की जांच को लेकर बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी...

डेंगू का डंक कमजोर नहीं हो रहा है। शुक्रवार को 46 और बुखार पीड़ित लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। वहीं खून की जांच को लेकर बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में खासी भीड़ जुट गई। इससे अफरा-तफरी मचने पर कई मरीजों की जांच नहीं हो सकी।
आलमबाग में सर्वाधिक मरीज
आलमबाग में छह लोग डेंगू की गिरफ्त में आ गए हैं। ऐशबाग में चार, इन्दिरानगर, चिनहट, माल, गुड़ंबा, सिल्वर जुबली, इटौंजा, एके रोड, रेडक्रास में तीन-तीन लोग डेंगू की जद में आ गए हैं। बीकेटी, सरोजनीनगर, मलिहाबाद, काकोरी अदि इलाकों में दो-दो लोग डेंगू के शिकार हुए।
नौ को नोटिस
स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया ईकाई ने लगभग 2135 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया। कुल नौ घरों में मच्छरजनित स्थितियां मिली। लिहाजा भवन स्वामियों को नोटिस जारी की गई है।
खून की जांच कराने में छूट रहा पसीना
बलरामपुर अस्पताल में खून की जांच को लेकर अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि अस्पताल के ओपीडी में दो काउंटर पर खून के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं। मरीजों की भीड़ के मुकाबले काउंटर कम हैं। ऐसे में एक नमूने एकत्र करने में आधे से एक घंटे कतार में लगनी पड़ रही है। बुखार में तप रहे मरीजों को जांच में खासी अड़चन आ रही है।
