ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊउप चुनाव के लिए केंद्र से मांगे 35 कंपनी अर्द्धसैनिक बल

उप चुनाव के लिए केंद्र से मांगे 35 कंपनी अर्द्धसैनिक बल

प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर आगामी तीन नवंबर को होने वाले उप चुनाव के लिए राज्य सरकार ने 35 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की मांग की...

उप चुनाव के लिए केंद्र से मांगे 35 कंपनी अर्द्धसैनिक बल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 05 Oct 2020 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर आगामी तीन नवंबर को होने वाले उप चुनाव के लिए राज्य सरकार ने 35 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की मांग की है। हर विधानसभा में पांच-पांच कंपनी सीएपीएफ की तैनाती की योजना है। उप चुनाव की सीटें प्रयागराज जोन को छोड़कर सभी शेष सात जोन में हैं। संबंधित विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए पुलिस व पीएसी की व्यवस्था जोन स्तर से ही की जाएगी। उप चुनाव आगरा जोन में आने वाली फिरोजाबाद जिले की टुंडला, बरेली जोन में आने वाली अमरोहा जिले की नौगांवा सादात, मेरठ जोन के बुलंदशहर जिले की बुलंदशहर सदर, वाराणसी जोन के जौनपुर जिले की मल्हनी, गोरखपुर जोन के देवरिया जिले की देवरिया सदर, कानपुर जोन के कानपुर नगर जिले की घाटमपुर तथा लखनऊ जोन के उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट पर होना है। गृह विभाग के सूत्रों का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मांग के अनुसार सीएपीएफ मिलने की संभावना कम है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें