ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊइमरजेंसी मेडिसिन और गैस्ट्रो सर्जरी में 30-30 बेड बढ़ेंगे

इमरजेंसी मेडिसिन और गैस्ट्रो सर्जरी में 30-30 बेड बढ़ेंगे

-गंभीर व ऑपरेशन वाले मरीजों को मिलेगी राहत -राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की टीम ने...

इमरजेंसी मेडिसिन और गैस्ट्रो सर्जरी में 30-30 बेड बढ़ेंगे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 01 Jun 2023 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

-गंभीर व ऑपरेशन वाले मरीजों को मिलेगी राहत

-राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की टीम ने दोनों विभागों में बेड बढ़ाने की मंजूरी दी

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

पीजीआई के इमरजेंसी मेडिसिन और गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में 30-30 बेड का इजाफा होगा। अब इन दोनों विभागों में 60 से बढ़कर 90-90 बेड होंगे। इससे गंभीर व ऑपरेशन वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी। संस्थान प्रशासन ने दोनों विभागों के लिए नर्स व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रकिया पूरी कर ली है।

पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि संस्‍थान में इमरजेंसी मेडिसिन और गैस्ट्रो सर्जरी विभागों पर मरीजों का काफी दबाव रहता है। बेड न होने की वजह से मरीजों को बेड के लिए इंतजार करना पड़ता था। इमरजेंसी मेडिसिन में रोजाना बहुत से मरीज बिना इलाज लौट जाते हैं। काफी समय से बेड बढ़ाने का प्रयास चल रहा था। डॉक्टर समेत नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रकिया पूरी हो गई है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की टीम ने विभाग का निरीक्षण करके बेड संख्या बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। एक माह में दोनों विभागों में 90-90 बेड पर मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें