ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदूसरे चरण की आठ लोस सीटों पर 45 नामांकन खारिज, 91 प्रत्याशी बचे

दूसरे चरण की आठ लोस सीटों पर 45 नामांकन खारिज, 91 प्रत्याशी बचे

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर दाखिल हुए कुल 136 नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को की गयी। इस जांच में कुल 45 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र...

दूसरे चरण की आठ लोस सीटों पर 45 नामांकन खारिज, 91 प्रत्याशी बचे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 27 Mar 2019 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालयलोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर दाखिल हुए कुल 136 नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को की गई। इस जांच में कुल 45 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खामियों के चलते खारिज कर दिए गए। अब इन 8 लोस सीटों पर कुल 91 प्रत्याशी बचे हैं। 29 मार्च नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले की नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा सु. और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 12 प्रत्याशियों के पर्चे मथुरा सीट पर खारिज किए गए। नगीना सीट पर एक भी प्रत्याशी का पर्चा निरस्त नहीं हुआ।अब नगीना सीट पर 9, अमरोहा पर 11, बुलंदशहर पर 9, अलीगढ़ पर 14, हाथरस पर 8, मथुरा पर 13, आगरा सु. पर 11 और फतेहपुर सीकरी पर 16 प्रत्याशी बचे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें