ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ23 दिन बाद सुधरी लखनऊ की हवा, एक्यूआई 176 हुआ

23 दिन बाद सुधरी लखनऊ की हवा, एक्यूआई 176 हुआ

दीपावली पर पटाखों से हुए वायु प्रदूषण को छंटने में लम्बा वक्त लग गया। लखनऊ वासियों को 23 दिन बाद राहत मिली है। कई दिनों से चल रही हवा व धूप निकलने से सोमवार को हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है।...

23 दिन बाद सुधरी लखनऊ की हवा, एक्यूआई 176 हुआ
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 18 Nov 2019 09:56 PM
ऐप पर पढ़ें

दीपावली पर पटाखों से हुए वायु प्रदूषण को छंटने में लम्बा वक्त लग गया। लखनऊ वासियों को 23 दिन बाद राहत मिली है। कई दिनों से चल रही हवा व धूप निकलने से सोमवार को हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में 80 प्वाइंट की गिरावट हुई है। हवा की गुणवत्ता अब खराब से मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की मॉनीटरिंग में लखनऊ में एक्यूआई 176 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज हुई है। एक्यूआई की इतनी मात्रा दीपावली से पहले थी। गत 26 अक्तूबर को एक्यूआई 155 माइक्रोग्राम थी। लेकिन इसके बाद बढ़ना शुरू हुआ तो कम नहीं हो सका। चार नवम्बर को एक्यूआई 435 माइक्रोग्राम पहुंच गई थी। यह सीजन का सबसे अधिक था।

16 से बदलने लगी हवा

16 नवम्बर तक लखनऊ की हवा लाल निशान पर थी। एक्यूआई 305 माइक्रोग्राम थी। लेकिन इसके बाद गिरावट शुरू हो गई। रविवार को 256 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर एक्यूआई रिकार्ड किया गया था। सोमवार को लखनऊ देश का 32वां प्रदूषित शहर रहा। देश भर के 100 शहरों की मॉनीटरिंग में दो शहरों की एक्यूआई 300 से ऊपर रही। मुजफ्फरपुर पहले स्थान पर रहा। यहां पर एक्यूआई 330 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही। जबकि पटना (323) दूसरे स्थान पर रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें