ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ2200 शिकायतें आई तेज डीजे व लाउडस्पीकर बजाने की

2200 शिकायतें आई तेज डीजे व लाउडस्पीकर बजाने की

महोबा से एक भी शिकायत नहीं

2200 शिकायतें आई तेज डीजे व लाउडस्पीकर बजाने की
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 18 Feb 2020 10:47 PM
ऐप पर पढ़ें

महोबा से एक भी शिकायत नहीं

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए तेज आवाज में डीजे व लाउडस्पीकर बजाने की शिकायतें तीसरे दिन भी यूपी-112 पर खूब आयी। यह आंकड़ा अब 2200 शिकायतों तक पहुंच गया है। साथ ही चौथे दिन भी सबसे ज्यादा शिकायतें लखनऊ से ही आयी। दूसरे नम्बर पर गाजियाबाद और तीसरे नम्बर पर गौतमबुद्धनगर रहा।

एडीजी असीम अरुण के मुताबिक लखनऊ में तीन दिनों में 294 शिकायतें आयी है। प्रयागराज और आगरा से 100 शिकायत आयी। महोबा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से अभी तक एक भी ऐसी शिकायत नहीं मिली है। एडीजी का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस के पास डेसीबल मीटर है। लिहाजा इन्हें भी निर्देश दिया गया है कि वे चेकिंग के समय इसका इस्तेमाल करे। अगर कोई मानक से अधिक आवाज में हॉर्न बजाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें