सावधान : एक्टर और खिलाड़ियों के वीडियो देखकर ऑनलाइन गेम में फंस रहे युवा
Lucknow News - एक 22 वर्षीय युवक ने एविएटर गेम खेलते हुए सवा लाख रुपये गवां दिए और खुद को बचाने के लिए पुलिस को लूट का झूठा मामला बताया। पुलिस ने जांच में पाया कि यह घटना फर्जी थी। ऐसे गेम्स युवा पीढ़ी को टारगेट...

चौक में एक सब्जी विक्रेता के 22 वर्षीय बेटे ने सोमवार को एविएटर गेम खेलने के चक्कर में सवा लाख रुपये गवां दिए। खुद को बचाने के लिए उसने पुलिस को अपने साथ लूट की फर्जी सूचना दी थी। घंटों तफ्तीश में हलकान पुलिस ने दर्जनों सीसी कैमरे खंगाले तो पता चला कि घटना झूठी थी। युवा ऑनलाइन गेम का सट्टा खेलने के चक्कर में गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं। इसके बाद अवसादग्रस्त होते हैं और कभी कभार आत्महत्या का कदम भी उठा लेते हैं। इसलिए अपने बच्चों पर विशेष नजर रखें। इसी तरह कुछ माह पहले नक्खास के किशोर ने एविएटर गेम के चक्कर में 50 हजार से अधिक रुपये गवां दिए थे। इसके बाद उसने अवसादग्रस्त होकर आत्महत्या कर ली थी।
ठगी का शिकार 22 वर्षीय युवक से शनिवार शाम जब इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया फेसबुक पर उसने एक वीडियो देखा, एक नामचीन क्रिकेटर, एक्टर और बड़ी हस्तियां एविएटर गेम की खूबियां बता रहे थे। इसके बाद से उसने भी गेम डाउनलोड कर खेलना और रुपये लगाना शुरू कर दिया था।
ऐसे पहचान जालसाज गेम :
- सट्टे वाले गेम ज्यादत्तर बच्चों को करते है टारगेट
- सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम में बच्चों के सामने हर सेकंड टाइम लाइन में दिखाया जाता है यह गेम
- एआई की मदद से नामचीन हस्तियों से गेम की करवाते है ब्रांडिंग।
- लेवल पार करने और अधिक पैसा कमाने के लिए बच्चे चोरी या फिर उधार लेकर पैसे इंवेस्ट करते है।
- विनर बनने या दोगुना पैसा कमाने के लालच में ऑनलाइन गेम से चिपके रहते है युवा।
ऐसे करें बचाव :
- ऑनलाइन सट्टा और बेटिंग प्लेटफॉर्म से बचें।
- किसी गेम में अगर रुपये मांगें तो तुरंत बाहर हो जाएं।
- ऑनलाइन गेम खेलते समय अकाउंट का एक्सेस न दें।
- गेम अगर कोई लालच दें तो समझिये फेक हैं।
- अंजान लिंक पर क्लिक कर गेम को डाउनलोड न करें।
- गेम का लेवल खरीदना है तो अभिभावक को जरूर बताएं।
- ऐसे गेम का यूज न करें, जिसे कभी न सुना हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




