ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगोमती एक्सप्रेस समेत 21 ट्रेनें 25 से निरस्त, कुछ बदले रूट से चलेंगी

गोमती एक्सप्रेस समेत 21 ट्रेनें 25 से निरस्त, कुछ बदले रूट से चलेंगी

चारबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक के रेल लाइन के नीचे लगे हुए स्लीपर (वॉशेबुल एप्रेन) की मरम्मत के चलते गोमती समेत 21 ट्रेनें 25 जून से 12 जुलाई तक निरस्त रहेंगी। उधर, कई अन्य ट्रेनों के मार्ग...

गोमती एक्सप्रेस समेत 21 ट्रेनें 25 से निरस्त, कुछ बदले रूट से चलेंगी
निज संवाददाता,लखनऊ। Sat, 15 Jun 2019 12:46 PM
ऐप पर पढ़ें

चारबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक के रेल लाइन के नीचे लगे हुए स्लीपर (वॉशेबुल एप्रेन) की मरम्मत के चलते गोमती समेत 21 ट्रेनें 25 जून से 12 जुलाई तक निरस्त रहेंगी। उधर, कई अन्य ट्रेनों के मार्ग बदलकर व लखनऊ जंक्शन से रवाना किया जाएगा। 

रेलवे प्रशासन ने चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एकभ्के वॉशेबुल एप्रेन को चार वर्ष पहले बनाया था। पिछले वर्ष रेलवे की एक कमेटी ने वॉशेबुल एप्रेन के संबंध में एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें वॉशेबुल एप्रेन के जर्जर होने से ट्रेन बेपटरी होने और दुर्घटना होने की संभावना जताई थी। इसके बाद पिछले साल से ही इसकी मरम्मत के लिए मंडल कार्यालय से प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा था, लेकिन बोर्ड से मंजूरी नहीं मिल रही थी।  अब यह काम 25 जून से शुरू होने जा रहा है। 18 दिनों तक चलने वाले मरम्मत के दौरान मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर, मेमू रद्द रहेंगी।  

लखनऊ जंक्शन से चलेंगी यह ट्रेनें: 15715/16 गरीब नवाज एक्सप्रेस, 14235/36 बरेली-वाराणसी एक्स., 13307/08 गंगा सतलज एक्सप्रेस, 14649/50 सरयू यमुना एक्सप्रेस।

ऐशबाग व आलमनगर से गुजरेंगी यह ट्रेनें : 11123/24 ग्वालियर बरौनी मेल, 15705/06 हमसफर एक्सप्रेस।

बुढ़वल-सीतापुर होकर ये ट्रेन चलेंगी: 14673/74 शहीद एक्सप्रेस, 19269/70 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस।

कानपुर-इलाहाबाद होकर चलेंगी: 13257/58 राजेंद्रनगर-आनंद विहार जनसाधारण , 64216 कानपुर लखनऊ मेमू 13 से 30 जून तक 30 मिनट रोककर चलेगी। 

12 जुलाई तक ये ट्रेनें रद्द रहेंगी 
13119/20  सियालदह दिल्ली एक्सप्रेस, 12419/20  गोमती एक्सप्रेस, 14003/04 माल्दा आनंद विहार एक्सप्रेस, 14307/08 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस, 14523/24 हरिहर एक्सप्रेस, 51813/14 लखनऊ झांसी पैसेंजर, 54251/52 लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर, 54253/54 लखनऊ प्रयाग पैसेंजर, 54255/56 लखनऊ वाराणसी पैसेंजर, 54281/82 लखनऊ सुलतानपुर पैसेंजर, 54283/84 सुलतानपुर लखनऊ पैसेंजर, 54377/78 प्रयाग-बरेली पैसेंजर, 54293/94 प्रतापगढ़ लखनऊ पैसेंजर, 54201 लखनऊ रहीमाबाद पैसेंजर, 64208/09 कानपुर लखनऊ मेमू, 64235/36 बाराबंकी कानपुर मेमू, 64221/22 लखनऊ शाहजहांपुर मेमू।

जनता समेत तीन ट्रेनें 10 जुलाई तक निरस्त 
बरेली स्टेशन पर ट्रैक मरम्मत का कार्य 25 जून से शुरू होगा। यह कार्य नौ जुलाई तक चलेगा। इसके चलते जनता एक्सप्रेस, दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस और आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 25 जून से 10 जुलाई तक निरस्त रहेंगी।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें