ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनलकूपों को बिजली के लिए 200 करोड़ जारी

नलकूपों को बिजली के लिए 200 करोड़ जारी

प्रमुख संवाददाता

नलकूपों को बिजली के लिए 200 करोड़ जारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 23 Oct 2020 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता--राज्य मुख्यालयकिसानों के निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति के लिए कृषि विभाग ने अनुदान योजना के तहत उत्तर प्रदेश विद्युत निगम को दिए जाने के लिए 200 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी कृषि विभाग के विशेष सचिव विद्या शंकर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बीते अगस्त एवं सितम्बर की किश्त के रूप में कुल 200 करोड़ रुपये की धनराशि जारी किए जाने के संबंध में कृषि विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।श्री सिंह ने बताया कि किसानों के निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश विद्युत निगम को अनुदान दिए जाने के लिए 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें से अब तक 400 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकार की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जारी आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का माहवार उपयोगिता प्रमाण पत्र अवश्य उपलब्ध कराया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें