ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपांच जिलों में 20 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

पांच जिलों में 20 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

कारोना वायरस के प्रकोप के कारण लागू किए गए लॉक डाउन में फ्रंट लाइन पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी अब खतरे की जद में आने लगे...

पांच जिलों में 20 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 27 Apr 2020 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालयकारोना वायरस के प्रकोप के कारण लागू किए गए लॉक डाउन में फ्रंट लाइन पर ड्यूटी कर रहे तीन और पुलिसकर्मी सोमवार को संक्रमित हो गए। इस तरह अब प्रदेश में कुल 20 पुलिस कर्मी संक्रमित हो गए हैं। ये पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान पांच जिलों मुरादाबाद, कानपुरनगर, बिजनौर, वाराणसी व आगरा में पॉजीटिव पाए गए हैं। इनका विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है।डीजीपी मुख्यालय के अनुसार पुलिस कर्मी आकस्मिक सेवाओं के संचालन, स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा एवं क्वारंटीन सुविधा की निगरानी आदि ड्यूटी कर रहे हैं। प्रदेश में अब तक 57 जिलों के 248 थाना क्षेत्रों में 406 हॉट स्पॉट क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है। इन क्षेत्रों में कुल मकानों की संख्या 586932 व अनुमानित जनसंख्या 3442944 है। डीजीपी एचसी अवस्थी ने इन क्षेत्रों में जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग के समन्वय से लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। अब तक 32 हजार से ज्यादा वाहन सीजडीजीपी मुख्यालय के अनुसार लॉक डाउन का पालन कराने लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में अब तक 662445 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 32126 वाहनों को सीज किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान 12.42 करोड़ रुपये शमन शुल्क भी वसूल किया गया है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 31656 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईटी एक्ट) के तहत 560 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें