ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊइन्सापयर आवर्ड प्रतियोगिता में 20 बाल वैज्ञानिकों ने बाजी मारी

इन्सापयर आवर्ड प्रतियोगिता में 20 बाल वैज्ञानिकों ने बाजी मारी

- अब, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रस्तुत करेंगे मॉडल

इन्सापयर आवर्ड प्रतियोगिता में 20 बाल वैज्ञानिकों ने बाजी मारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 24 Dec 2018 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

- अब, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रस्तुत करेंगे मॉडल

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

मंडलीय इंस्पायर अवार्ड बाल विज्ञान प्रदर्शनी ने राजधानी के 20 बाल वैज्ञानिकों ने बाजी मारी है। सोमवार को राजाजीपुरम स्थिति सेंट जोजफ कॉलेज में इसका आयोजन किया गया। इनके विज्ञान मॉडल्स निर्णायकों को खूब पसंद आए। अब, इन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

इनको मिला आगे जाने का मौका : माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय, जेडी सुरेंद्र तिवारी, डीआईओएस मुकेश सिंह, डीआईओएस-2 नंद कुमार और मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी दिनेश कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। चयनित बच्चों की सूची में राधिका यादव, सोनम कुमारी, चारू रस्तोगी, निदा कुरैशी, आयुष मिश्रा, सृजन श्रीवास्तव, आदित्य कुमार यादव, अर्चित नारायण, नीरज, काशवी शुक्ला, प्रांजल श्रीवास्तव, प्रिंयाशी यादव, अक्षत, तीक्ष्र्ण प्रकाश, प्रतीक अग्रवाल, संजू यादव, सोमसी, शालिनी यादव, अलका गौतम के मॉडल शामिल हैं।

इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर से 188 छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। इसमें अकेले लखनऊ के 157 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल शामिल रहे। इसमें अमीनाबाद इंटर कॉलेज के 10वीं के छात्र वीरू सिंह ने सोलर साइकिल, सुजीत सोनी ने सोलर प्रेस बनाई। राजकीय हाईस्कूल धनवासांड की छात्रा सानिया ने समुद्री शैवाल या घास से आयोडीन का निर्माण वाला मॉडल तैयार किया। राजकीय हाईस्कूल मवईकला की 10वीं की छात्रा संजु यादव ने दुर्घटना रहित नाव, जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा खुशबू शर्मा ने मूविंग रोड को अपने मॉडल के जरिए दिखाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें