ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ‘मेरे सिर पर रख दो कान्हा अपने ये दोनों हाथ...,

‘मेरे सिर पर रख दो कान्हा अपने ये दोनों हाथ...,

भागवत कथा

‘मेरे सिर पर रख दो कान्हा अपने ये दोनों हाथ...,
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 11 Jun 2019 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

भागवत कथालखनऊ। निज संवाददाता ‘‘जय जय राधा रमण हरि बोल हरि बोल नाम का संकीर्तन कराते हुये वृन्दावन के कथा व्यास डा. संजय कृष्ण सलिल जी महाराज ने कहा कि व्यक्ति यदि सच्चे मन से ठाकुर को याद करता है तो मेरे ठाकुर उसकी प्रार्थना अवश्य पूरी करते है। जब सारे के सारे रुठ जाते है तो गोविन्द ही सहारा बनता है। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से उमराव सिंह धर्मशाला डालीगंज में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन मंगलवार को कथा व्यास ने कहा कि ठाकुर के आने में देरी नही है बल्कि मेरे बुलाने में देरी है। बांके बिहारी तो हर वक्त अपने भक्तों के लिए खड़ा रहता है। बुलाकर तो देखो। भागवत के महात्म की चर्चा करते हुये डा. सलिल जी महाराज ने कहा कि भगवान कैसे है श्री से युक्त है। श्री भक्ति है मद् का अर्थ है भण्डार, भागवत राधा कृष्ण का भण्डार है। कृष्ण का अर्थ जो सबको अपनी ओर खींच ले और सबको अपना बना ले। इसी दौरान महाराज श्री ने एक भजन ‘‘मेरे सिर पर रख दो कान्हा अपने ये दोनों हाथ, देना हो तो दिजिए चनम जनम का साथ.. सुनाया तो लोग झूमने लगे। आयोजक रवीश अग्रवाल ने बताया कि कथा 17 जून तक प्रतिदिन सायं 5 बजे 8 बजे तक होगी। इस अवसर पर आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल, आशीष अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, कथा प्रभारी रजनीश कुमार शर्मा, गिरजा शंकर अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें