
चोरी के शक में मानसिक बीमार युवक को पीटकर उधेड़ दी चमड़ी
संक्षेप: Lucknow News - - रहीमाबाद के भतोइया गांव की घटना, पुलिस ने बचाया रहीमाबाद, संवाददाता। रहीमाबाद के भतोइया
रहीमाबाद के भतोइया बाजार में घर के घुसे 19 वर्षीय मानसिक बीमार युवक को व्यवसायी और उसकी बेटियों ने पेड़ से बांधकर पीटा। लाठी और बेल्ट से पीटकर उसकी चमड़ी उधेड़ दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बंधन मुक्त कराकर इलाज कराया। पुलिस ने व्यवसायी उसकी बेटियों समेत कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तिरगवां में रहने वाले इरशाद के मुताबिक उनका बेटा साद मानसिक मंदित हैं। उसका इलाज चल रहा है। बेटे को वह घर में बंद करके रखते हैं, जिससे वह बाहर न निकले। शुक्रवार रात बेटा किसी तरह घर के बाहर निकल गया।

भतोइया गांव की बजार में पहुंचा। वहां रात करीब आठ बजे बर्तन दुकानदार भय्या लाल के घर में घुस गया। कमरे में उनकी बेटियां लेटी थीं। वहीं जा पहुंचा। खटपट सुनकर वह उठी और चोर समझकर पकड़ लिया। शोर सुनकर घरवाले और आस पड़ोस के लोग आ गए। सभी ने मिलकर साद पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं बाहर बाजार में लेकर पहुंचे। पेड़ में बांधकर लाठियों और बेल्ट से जमकर पीटा। इतना पीटा की उसकी चमड़ी उधेड़ दी। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। रहीमाबाद थाने से पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकले। पुलिस ने साद को बंधन मुक्त कराया। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। इंस्पेक्टर आनंद द्विवदी ने बताया कि इलाज कराया गया। हालत सामान्य है। इरशाद की तहरीर पर आरोपी भय्या लाल और उनकी बेटियों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




