Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow News19-Year-Old Mentally Ill Youth Brutally Beaten and Tied to Tree by Businessman and Daughters
चोरी के शक में मानसिक बीमार युवक को पीटकर उधेड़ दी चमड़ी

चोरी के शक में मानसिक बीमार युवक को पीटकर उधेड़ दी चमड़ी

संक्षेप: Lucknow News - - रहीमाबाद के भतोइया गांव की घटना, पुलिस ने बचाया रहीमाबाद, संवाददाता। रहीमाबाद के भतोइया

Mon, 8 Sep 2025 07:54 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on

रहीमाबाद के भतोइया बाजार में घर के घुसे 19 वर्षीय मानसिक बीमार युवक को व्यवसायी और उसकी बेटियों ने पेड़ से बांधकर पीटा। लाठी और बेल्ट से पीटकर उसकी चमड़ी उधेड़ दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बंधन मुक्त कराकर इलाज कराया। पुलिस ने व्यवसायी उसकी बेटियों समेत कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तिरगवां में रहने वाले इरशाद के मुताबिक उनका बेटा साद मानसिक मंदित हैं। उसका इलाज चल रहा है। बेटे को वह घर में बंद करके रखते हैं, जिससे वह बाहर न निकले। शुक्रवार रात बेटा किसी तरह घर के बाहर निकल गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

भतोइया गांव की बजार में पहुंचा। वहां रात करीब आठ बजे बर्तन दुकानदार भय्या लाल के घर में घुस गया। कमरे में उनकी बेटियां लेटी थीं। वहीं जा पहुंचा। खटपट सुनकर वह उठी और चोर समझकर पकड़ लिया। शोर सुनकर घरवाले और आस पड़ोस के लोग आ गए। सभी ने मिलकर साद पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं बाहर बाजार में लेकर पहुंचे। पेड़ में बांधकर लाठियों और बेल्ट से जमकर पीटा। इतना पीटा की उसकी चमड़ी उधेड़ दी। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। रहीमाबाद थाने से पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकले। पुलिस ने साद को बंधन मुक्त कराया। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। इंस्पेक्टर आनंद द्विवदी ने बताया कि इलाज कराया गया। हालत सामान्य है। इरशाद की तहरीर पर आरोपी भय्या लाल और उनकी बेटियों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।