डेंगू के 19 मरीज मिले, आठ लोगों को नोटिस
शहर में सोमवार को डेंगू के 19 नए मरीज मिले हैं। किसी की भी हालत चिंताजनक नहीं है। इसके अलावा मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर आठ लोगों को नोटिस भी जारी...

शहर में सोमवार को डेंगू के 19 नए मरीज मिले हैं। किसी की भी हालत चिंताजनक नहीं है। इसके अलावा मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर आठ लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि इंदिरा नगर, अलीगंज और हजरतगंज इलाके में चार-चार मरीज मिले हैं। ऐशबाग, आलमबाग, चिनहट, मलिहाबाद, माल, कैसरबाग और बाजारखाला इलाके में एक-एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। टीम ने करीब 1019 घरों व आसपास मच्छरजनित स्थितियों के सर्वेक्षण में आठ लोगों को नोटिस दिया है। वहीं, डेंगू के प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की संयुक्त टीमों ने मार्टिनपुरवा, राजेंद्र नगर चौराहा, बीआरडी महानगर अस्पताल, विनीत खंड तीन पानी की टंकी के पास, भोलाखेड़ा, पुलिस चौकी, अंधे की चौकी दुबग्गा, बस्तौली प्राथमिक विद्यालय, स्मृति उपवन चौराहा व आसपास एंटीलार्वा का छिड़काव व फॉगिंग कराई।
